Sanchar Sarthi

Home » जोधपुर » चोरों को गिरफ्तार कर नौ लाख की सोलर प्लेटें की बरामद

चोरों को गिरफ्तार कर नौ लाख की सोलर प्लेटें की बरामद

जोधपुर जिले की मतोड़ा पुलिस ने नौ लाख रुपए कीमत की सोलर प्लेंटें चुराने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि ग्राम बरसिंगो का बास में लगी नौ लाख कीमत की सोलर प्लेटें चोरी करने के मुख्य आरोपी लोहावट थानान्तर्गत पलीना निवासी सबीर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। एक जनवरी को इन्दो का बास निवासी पूनमवीर सिंह द्वारा पेश रिपोर्ट में बताया गया था कि ग्राम पंचायत बरसिगों का बास में प्रधानमंत्री कृषि सिचांई योजना के तहत ओरण भूमि में 34 सोलर पैनल का सेट ट्यूबवेल पर लगाया गया था। गत वर्ष 28 दिसंबर की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उन प्लेटों में से 32 प्लेटें व केबल चुरा ली गई। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की गई। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात लुटेरों की तलासी व गिरफ्तारी के निर्देश दिये गए। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी अकलेश शर्मा के सुपरविजन, ओसियां वृताधिकारी नूर मोहम्मद के निर्देशन एवं मतोड़ा थानाधिकारी मगाराम के नेतृत्व में मय टीम द्वारा तकनीकी डाटा व मुखबिरी के अनुसार घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों के बारे में जानकारी प्राप्त कर विशेष सूचना संकलन की गई। तलाशी अभियान के दौरान सबीर को बरसिंगो का बास से दस्तयाब कर थाना लाया गया।

Shamsul Azam
Author: Shamsul Azam

What is the capital city of France?