Sanchar Sarthi

Home » Breaking News » निशुल्क मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन

निशुल्क मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन

चिकित्सा शिविर

सोल फाउंडेशन महावीर इंटरनेशनल तथा केयरगिवर्स आशा सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में  निशुल्क मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर

जोधपुर विश्व वृद्धजन दिवस के अवसर पर सोल फाउंडेशन महावीर इंटरनेशनल तथा केयरगिवर्स आशा सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निशुल्क मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
सोल फाउंडेशन की चेयर पर्सन डॉ संगीता लोढा ने बताया की विश्व वृद्धजन दिवस के अवसर पर डॉक्टर सिद्धार्थ राज लोढा के नेतृत्व में मल्टीस्पेशलिटी कैंप का आयोजन किंग्स हॉस्पिटल प्रांगण में दिनांक 20 अगस्त 2023 रविवार को सुबह 9:00 बजे से 2:00 बजे तक किया गया जिसमें 223 मरीज़ों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
किंग्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ सिद्धार्थ राज लोढा ने बताया कि शिविर का उदघाटन महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानस्वरूपनन्द जी ने दीप प्रजवल्लित कर किया।

http://sancharsarthi.com
महावीर इंटरनेशनल के चेयर पर्सन डॉक्टर जगदीश गांधी ने बताया कि शिविर में फिजिशियन डॉक्टर सिद्धार्थ राज लोढ़ा,डॉ डी के बाड़मेरा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संगीता लोढ़ा, सर्जन डॉ कपूर चौधरी, डॉक्टर सी के लोहरा,डॉ जी सी गांधी, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सूरज ग्रोवर, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ राघव शर्मा के साथ में व्यास डेंटल कॉलेज की टीम तथा गुलाम अली कामदार आई हॉस्पिटल की टीम एवं डायटिशियन पल्लवी व्यास ने बहुमूल्य सेवाएं दी। डॉक्टर शुभ्रा लोढा ने बताया डॉ एस एन मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अरविंद माथुर ने वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जिसमे गढ़वाल राइफल से सेवानिवृत्त 103 वर्षीय सैनिक सी पी जोशी,ब्रिगेडियर एन एम सिंघवी, बास्केटबाल खिलाड़ी ओमप्रकाश शर्मा, लाचू कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रतन लाल माथुर,पारस ब्लड बैंक के सुखराज मेहता वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार भंडारी,अजीत मल जैन,नेम राज मेहता,भोज राज श्रीमाली,प्रमुख रहे। केयरगिवर्स आशा सोसाइटी की तरफ से वृद्धजनों की घर पर देखभाल करने वाले देखभाल कर्ताओ का सम्मान किया गया।डा अरविंद माथुर ने बताया कि वृद्ध जनों की देखभाल करने वाले कार्यकर्ताओ का सम्मान का यह कार्यक्रम पहली बार हुआ है।वृद्ध जनों की देखभाल के बारे में जानकारी वीडियो के माध्यम से दी गई। कार्यक्रम को सफल में बनाने में मानसिंह सांखला राजेश लखारा,प्रकाश श्रीमाली, मुकेश, सुरेंद्र, भूपेंद्र, श्रवण,
जितेंद्र सिंह का विशेष सहयोग रहा।
शिविर में ईसीजी ब्लड शुगर बीएमडी हिमोग्लोबिन न्यूरोपैथी की जांच निशुल्क की गई। सभी मरीजों को दवाइया निशुल्क वितरित की गई।
कार्यक्रम का संचालन कविंद्र माथुर ने किया।
कार्यक्रम के अंत में सोल फाउंडेशन की चेयर पर्सन डा संगीता लोढ़ा ने सभी चिकित्सकों तथा सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

विश्व वृद्धजन दिवस विश्व वृद्धजन दिवस विश्व वृद्धजन दिवस विश्व वृद्धजन दिवस विश्व वृद्धजन दिवस विश्व वृद्धजन दिवस विश्व वृद्धजन दिवस विश्व वृद्धजन दिवस

admin
Author: admin

What is the capital city of France?