Sanchar Sarthi

Home » जोधपुर » चातुर्मास में बही भजनों की सरिता

चातुर्मास में बही भजनों की सरिता

चातुर्मास

महाराज के चातुर्मास में भक्ति संध्या आयोजित की गई।

जोधपुर। भजन गायक महेंद्र सिंह पंवार द्वारा देवीदान नगर सूंथला स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में चल रहे पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओंकार भारती महाराज के चातुर्मास में भक्ति संध्या आयोजित की गई।

https://sancharsarthi.com/
भक्ति संध्या में उन्होंने अपने भजनों में गणेश वंदना, गुरु महिमा गाकर समा बांध दिया। इस दौरान आयोजन समिति द्वारा महेंद्र सिंह पंवार का साफा बांधकर स्वागत किया गया। स्वागत में विजयसिंह मेड़तिया, जालमसिंह खींची, रामेश्वर गहलोत, श्यामसिंह राजपुरोहित, गंगासिह सेवकी, घेवरराम सुथार, श्यामलाल प्रजापत, भवानीसिंह सेवकी, नरेश सैन, ईश्वर प्रजापत, नाथूसिंह, भगवानसिंह भाटी, पिन्टु सेन, संजय प्रजापत आदि उपस्थित थे।

admin
Author: admin

What is the capital city of France?