Sanchar Sarthi

Home » जोधपुर » ग्रामीणों की जांच कर स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

ग्रामीणों की जांच कर स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

ग्रामीणों

एसटीएचआर टीम द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

जोधपुर। एम्स जोधपुर के अधीन संचालित दानवाव में जनजातीय स्वास्थ्य एवं अनुसंधान केंद्र टेली मेडिसिन सेंटर के प्रमुख अन्वेषक डीन डॉ. कुलदीप सिंह, बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप द्विवेदी एवं प्रोजेक्ट साइंटिस्ट- सी डॉ. राखी द्विवेदी के निर्देशन में शनिवार को चिनियाबांध गांव में ग्रामीणों का एसटीएचआर टीम द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

https://sancharsarthi.com/
शिविर में दन्त चिकित्सक डॉ. प्रिया कुंवर देवड़ा ने दांतों की जांच की एवं  साफ सफाई के बारे में जानकारी दी। स्वास्थ्य जांच शिविर में 15 मरीजों के ब्लड प्रेशर, शुगर, हृदय रोग, श्वास रोग, चर्म रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, कमर घुटना दर्द आदि की जांच की। चिकित्सीय दल ने लोगों को मौसमी बीमारियां व आयरन युक्त आहार, स्वच्छता तथा चिन्हित गंभीर मरीजों को एसटीएचआर सेंटर पर सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों से परामर्श व उपचार लेने के लिए रेफर किया गया। एसटीएचआर टीम से नर्सिंग ऑफिसर रमेश कुमार, पूजाबेन तथा एमटीएस प्रिया बैरवा व गलबा राम मौजूद रहे।

admin
Author: admin

What is the capital city of France?