गूगल की वेबसाइट पर उसके नए स्मार्टफोन का नाम स्पॉट किया गया है। पिछले दो हफ्तों में दूसरा मौका है, जब गूगल के इस प्रोडक्ट को देखा गया है। यदि अफवाहों को सही मानें तो गूगल एक सस्ता नया स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 3ए लॉन्च कर सकती है। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन का नाम गूगल 3ए होगा। उन्होंने एक स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है। गूगल के पेज पर इस प्रोडक्ट के साथ न्यू का पॉपअप भी दिख रहा है।
इससे पहले 9to5Google ने भी ऐसी ही एक रिपोर्ट की थी। जिसके मुताबिक गूगल एक सस्ता पिक्सल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका नाम गूगल पिक्सल 3ए हो सकता है। हालांकि गूगल ने इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी है। अब तक ना तो गूगल ने पिक्सल 3ए का कोई पेज बनाया है ना ही पिक्सल कंपेयर पेज मौजूद है।
जिसका मतलब है कि इस स्मार्टफोन के बारे में सिर्फ इसका नाम ही मौजूदा जानकारी है। कुछ अन्य रिपोर्ट्स में इस स्मार्टफोन के विभिन्न फीचर्स की बात कही गई है। यदि लीक रिपोर्ट्स की माने तो ये स्मार्टफोन 5.6 इंच और 6 इंच की स्क्रीन साइज में आएगा। स्मार्टफोन में 1080 पिक्सल का ओएलईडी डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें आपको स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर मिलेगा।