Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » खीमेल(रानी) रेलवे स्टेशन के पास पटरी में फ्रैक्चर, मंथर गति से गुजरी रेलगाडि़यां

खीमेल(रानी) रेलवे स्टेशन के पास पटरी में फ्रैक्चर, मंथर गति से गुजरी रेलगाडि़यां

रानी. खीमेल रेलवे स्टेशन के पास में रेलवे की पटरी में रविवार को फ्रैक्चर हो गया। गनीतमत रही इसका पता समय पर चल गया और हादसा टल गया। फ्रैक्चर के कारण रेलगाडि़यों को मंथर गति से गुजारा गया। यहां सुबह आठ बजे स्विच एक्सपेशन जोइंट के पास फ्रैक्चर दिखाई दिया। इसे देखते ही ट्रेकमैन सतीश गुर्जर ने रेलवे के अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद रेलगाडि़यों को यहां से बहुत कम गति से निकालने की व्यवस्था की गई। इसके बाद फ्रैक्चर को ठीक करने की कार्रवाई शुरू की गई। जो दोपहर तक चलती रही। इस स्विच एक्सपेशन जोइंट पर पटरियों के बीच में अधिक दूरी थी। इसकी कई बार रेलवे के अधिकारियों को जानकारी दी गई। इसके बावजूद अधिकारियों ने लापरवाही बरती। कार्मिकों की माने तो इस जोइन्ट पर गेप 40 से 50 एमएम होना चाहिए। जबकि अभी यहां130 एमएम का गेप हो गया है।

 

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?