Sanchar Sarthi

Home » खेल दर्शन » कौम मारवाड़ मुस्लिम लौहारान क्रिकेट फाइनल मैच हाकमबाग ने जीता

कौम मारवाड़ मुस्लिम लौहारान क्रिकेट फाइनल मैच हाकमबाग ने जीता

कौम मारवाड़ मुस्लिम
कौम मारवाड़ मुस्लिम

कौम मारवाड़ मुस्लिम

जोधपुर। कौम मारवाड़ मुस्लिम लौहारान की क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का आयोजन वीरू क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में किया गया। इस प्रतियोगिता में कौम मारवाड़ मुस्लिम लौहारान समाज की चार टीमों ने भाग लिया। आयोजनकर्ता अकील अहमद व शकील अहमद ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच ईदगाह व बलदेव नगर के बीच खेला गया, जिसमें ईदगाह ने निर्धारित 16 ओवर में 101 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बलदेव नगर 12.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर 10 विकेट से मैच जीत लिया। इसमें मैन ऑफ द मैच वसीम अकरम रहे। वहीं दूसरा मैच जालोर व हाकमबाग के बीच खेला गया, जिसमें जालोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 94 रन बनाए। जवाबी पारी में हाकमबाग ने 5.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 10 विकेट से जीत हासिल की। इसमें इरफान खान मैन ऑफ द मैच रहे।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बलदेव नगर व हाकमबाग के बीच खेला गया। फाइनल में बलदेव नगर ने निर्धारित 18 ओवर में पांच विकेट खोकर 142 रन बनाए, जिसमें अनीस ने 37 रन, वसीम अकरम ने 33 रन और मोहसिन ने 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। गेंदबाजी में हाकमबाग के इरफान खान 2 विकेट हासिल किये। लक्ष्य पीछा करते हुए हाकमबाग ने 15.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 5 विकेट से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। जिसमें हाकमबाग ने इरफान खान ने 55 रन व सोहेल ने 32 रनों की तेजतर्रार पारी से फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच इरफान खान रहे।
आयोजनकर्ता समीर खान ने कहा कि वीरू क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में कौम मारवाड़ी मुस्लिम लौहारान के खिलाड़ियों ने अपने खेल-कौशल का बेहतर प्रदर्शन किया। समाज के युवाओं को एक मंच पर लाने और खिलाड़ियों को एक बेहतरीन मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। अंत में विजेता टीम को ट्रॉफी और 5100 रुपये की नकद राशि का पुरस्कार दिया गया। उव विजेता टीम बलदेव नगर को भी उपविजेता की ट्रॉफी दी गई।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?