Sanchar Sarthi

Home » Technology » ओप्पो ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, कीमत 13 हजार रुपए से कम

ओप्पो ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, कीमत 13 हजार रुपए से कम

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने ए5 का 64 जीबी वेरिएंट भारत में लॉन्च किया है। ओप्पो ए5 का नया वेरिएंट देश के विभिन्न हिस्सों में ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन अगले हफ्ते से सेल ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होगा। बता दें कि ओप्पो ने इस स्मार्टफोन को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया था। उस वक्त कंपनी ने इसका 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पेश किया था। ओप्पो ए5 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो एआई ब्यूटी 2.0 सपोर्ट के साथ आता है।

ओप्पो ए5 स्मार्टफोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपए है। फोन ऑफलाइन रिटेलर्स के पास बिक्री के लिए उपलब्ध है। हालांकि जल्द ही ये स्मार्टफोन ऑनलाइन भी उपलब्ध होगा। बता दें कि ओप्पो ए5 का 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पिछले साल 14,990 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ था। हालांकि फिलहाल ये स्मार्टफोन 11,990 रुपए में उपलब्ध है। मार्च में इसकी कीमतों में कटौती की गई है।

ओप्पो ने इस स्मार्टफोन स्टोरेज बढ़ाने के अलावा कोई अन्य बदलाव नहीं किया है। इस स्मार्टफोन में आपको डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। ओप्पो ने इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया है, जो एडरेनो 506 जीपीयू और 4जीबी रैम के साथ आता है।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?