एयरटेल ने वोडाफोन और रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए काफी आक्रमक प्लान पेश किए हैं। कंपनी अपने कई प्लान पर 400एमबी डेली डाटा ऑफर कर रही है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक ये बेनिफिट 399, 448 और 499 रुपये वाले प्लान में मिल रहे हैं।
एयरटेल के 399 रुपये वाले प्लान में कुल 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। साथ ही इसमें आपको डेली 1जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है। हालांकि अब नए बेनिफिट के बाद यूजर्स को इस प्लान में डेली 400एमबी डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा। ऐसे में आपको इस प्लान के बाद अब डेली 1.4जीबी डाटा मिलेगा। अब इस प्लान में पूरी वैलिडिटी के दौरान यूजर्स 117.6जीबी डाटा डाउनलोड कर पाएंगे।
448 रुपये वाला प्लान 82 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें डेली 1.5जीबी डाटा मिल रहा है। अब इस प्लान में भी डेली 400एमबी डाटा एक्स्ट्रा और डेली 1.9जीबी डाटा मिलेगा। 499 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। इस प्लान में अभी तक डेली 2जीबी डाटा मिल रहा था, लेकिन नए बेनिफिट के बाद अब डेली 2.4जीबी डाटा मिलेगा। पूरी वैलिडिटी के दौरान आपको 196.8GB डाटा मिलेगा। कंपनी के ये सभी प्लान अनलिमिटेड नेशनल रोमिंग, अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग के साथ मिल रहा है। इसमें कोई भी FUP लिमिट नहीं है। साथ ही आपको 100 फ्री लोकल और नेशनल SMS की डेली सुविधा मिल रहा है।