फेसबुक अधिकृत फोटो मैसेजिंग एप व्हाट्सऐप एक नया ऑडियो पिकर फीचर लेकर आया है जिसकी मदद से अब यूजर्स एक साथ 30 ऑडियो फाइल्स भेज सकते हैं। व्हाट्सऐप ने हाल ही में इस फीचर का ऐलान किया है। इसकी मदद से आप ऑडियो को भेजने से पहले उसे सुन भी सकते हैं। रिपोर्ट का खुलासा WABetainfo की तरफ से किया गया है।
इससे पहले अगर आप किसी से चैट कर रहे होते थे और ऑडियो फाइल भेजना चाहते थे तो वो सिर्फ एक ही भेज पाते थे लेकिन अब 2।19।89 अपडेट की मदद से एक साथ इतने ऑडियो फाइल भेजना मुमकिन है।
बता दें कि ये फीचर पहले ही आईपैड पर काम कर रहा है जहां इसे टच आइडी सपोर्ट, स्प्लिट स्क्रीन और लैंडस्केप मोड के साथ टेस्ट किया जा चुका है। इसके अलावा व्हाट्सऐप और भी फीचर लेकर आया है जहां फेक न्यूज पर लगाम लगाया जा सकता है। इसके लिए फॉरवरर्डिंग इंफो और फ्रिक्वेंटली फॉरवर्ड मैसेज फीचर शामिल है। व्हाट्सऐप ने फॉरवर्ड मैसेज को अब सिर्फ 5 लोगों तक ही सीमित रखा है।