Sanchar Sarthi

Home » Business » एक्सिस बैंक में शिखा शर्मा की जगह लेंगे अमिताभ चौधरी, एक जनवरी से शुरू होगा कार्यकाल

एक्सिस बैंक में शिखा शर्मा की जगह लेंगे अमिताभ चौधरी, एक जनवरी से शुरू होगा कार्यकाल

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। देश में निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े ऋणदाता एक्सिस बैंक ने अमिताभ चौधरी को अगला प्रबंध निदेशक (एमडी) व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। एमडी व सीईओ शिखा शर्मा की जगह लेने जा रहे चौधरी पहली जनवरी, 2019 को पद संभालेंगे। शिखा शर्मा का कार्यकाल इस साल 31 दिसंबर को पूरा हो रहा है।

54 साल के अमिताभ चौधरी फिलहाल एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के एमडी व सीईओ हैं। एक्सिस बैंक में बतौर एमडी व सीईओ उनका कार्यकाल तीन साल का होगा। वह पहली जनवरी, 2019 से 31 दिसंबर, 2021 तक के लिए चुने गए हैं। रेगुलेटरी फाइलिंग में बैंक ने इस बात की जानकारी दी।

रिजर्व बैंक से अनुमति मिलने के बाद बैंक के निदेशक बोर्ड ने चौधरी की नियुक्ति पर अंतिम फैसला लिया। जुलाई में हुई बैठक में बोर्ड ने इस पद के लिए तीन नाम चुने थे। इन नामों को मंजूरी के लिए रिजर्व बैंक के पास भेजा गया था। चौधरी ने अपनी नियुक्ति पर रिजर्व बैंक और एक्सिस बैंक के बोर्ड को धन्यवाद दिया।

शिखा शर्मा ने बैंक में बिताए अपने समय पर संतोष व्यक्त करते हुए भरोसा जताया कि चौधरी के नेतृत्व में बैंक नई ऊंचाई छुएगा। जुलाई, 2017 में एक्सिस बैंक के बोर्ड ने शिखा शर्मा को लगातार चौथी बार एमडी व सीईओ नियुक्त करने का फैसला किया था।

उनका तीन साल का कार्यकाल जून, 2018 से शुरू होना था। हालांकि इस साल अप्रैल में बिना कोई कारण बताए शिखा शर्मा ने कार्यकाल को तीन साल से घटाकर सात महीने करने का अनुरोध कर दिया, जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया।उल्लेखनीय है कि एक्सिस बैंक में बढ़ते फंसे कर्जों को देखते हुए रिजर्व बैंक ने चौथी बार शिखा शर्मा को एमडी व सीईओ बनाने के बैंक के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था।

Shamsul Azam
Author: Shamsul Azam

Leave a Comment

What is the capital city of France?