जोधपुर। काजी मोहम्मद तय्यब, शहर खतीब व अध्यक्ष चांद कमेटी, जोधपुर ने समस्त मेम्बरान और समाज के आम लोगों से शुक्रवार 21 अप्रैल 2023 को ईदुल फित्र का चांद देखने का आग्रह किया है। चाँद देखने पर उसकी सूचना दफ्तर दारूल उलूम इस्हाकिया, जोधपुर के दूरभाष नम्बर 0291-2438786 एवं 0291-2627786 पर देने का आग्रह किया है। चांद नजर आने पर ईदुल फित्र का ऐलान किया जाएगा।
काजी मोहम्मद तय्यब ने बताया कि जालोरी गेट स्थित ईदगाह में ईद की नमाज सुबह 8ः30 बजे अदा होगी।
Author: Shamsul Azam
Post Views: 24