जोधपुर। सिन्धी भुट्टो समाज नागौरी गेट के अन्दर पंचायत भवन में एक मीटिंग का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मस्जिद भुट्टो सिन्धियान के मुतवल्ली (पोथीदार) के लिए समाज के बुजुर्ग और युवाओं नें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस बैठक में सर्वसम्मति से अहमद बक्स सिन्धी (एडवोकेट) को मस्जिद भुट्टो सिन्धियान का मुतवल्ली (पोथीदार) चुना गया। इस मौके पर समाज के बुजुर्ग व युवाओं ने समाज में फैली बुराईयों को मिटाने, समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, शादी विवाह, दहेज प्रथा, मुत्यु-भोज पर रोक जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।
https://sancharsarthi.com/
इस बैठक में युसुफ खान, मोहम्मद शरीफ, आबिद हुसैन, जमील खान, नसीर खान, अब्दुल रहीम, अय्युब खान सिन्धी, इमाम बक्स, शकील बक्स और तमाम नौजवानों का सहयोग रहा।
Author: admin
Post Views: 32