Sanchar Sarthi

Home » खेल दर्शन » अपने घर पर चेन्नई से बदला ले पाएंगे रॉयल्स?: IPL 2019

अपने घर पर चेन्नई से बदला ले पाएंगे रॉयल्स?: IPL 2019

विजय रथ पर सवार मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स की जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ंत चल रही है. अपने घर पर चेन्नई ने राजस्थान को 8 रनों से मात दी थी. अब राजस्थान चाहेगी कि वो अपने घर पर इस हार का बदला ले. वैसे चेन्नई के खिलाफ वापसी करने के लिए राजस्थान को एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा. चेन्नई ने लीग में अब तक छह मैचों में पांच मे जीत दर्ज की है जबकि एक में ही उसे हार मिली है. टीम 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है.

दूसरी तरफ राजस्थान ने पांच मैचो में केवल एक जीता है जबकि चार हारे हैं. टीम दो अंकों के साथ सातवें नंबर पर है. दूसरी तरफ, राजस्थान की बल्लेबाजी ज्यादातर जोस बटलर और अजिंक्य रहाणे पर टिकी हुई है. संजू सैमसन की फिटनेस चिंता का सबब है. इसके अलावा स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स को भी चेन्नई के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन करने की जरुरत है.

संभावित टीमें
राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, धवल कुलकर्णी, एस मिधुन.

चेन्नई : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना,केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, फाफ डु प्लेसिस. कुग्लिन.

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?