Sanchar Sarthi

Home » Breaking News » अनोखी एग्जिबिशन के तीसरे संस्करण का शुभारंभ

अनोखी एग्जिबिशन के तीसरे संस्करण का शुभारंभ

एग्जिबिशन में कपड़े, ज्वैलरी, फुटवियर, होम डेकोर और खाने-पीने के बहुत सारे आइटम्स की वैरायटी एक छत के नीचे

जोधपुर। कुटीर और महिला उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अनोखी एग्जिबिशन के तीसरे संस्करण का शुभारंभ शनिवार 21 अक्टूबर को हुआ। दो दिवसीय अनोखी एग्जिबिशन 21 और 22 अक्टूबर को होटल आयरिश कोर्टयार्ड पंचवटी कॉलोनी में चल रही है। मुख्य अतिथि रूमा देवी जो कि देश-विदेश में राजस्थान का नाम रोएग्जिबिशन शन कर रही है। साथ में श्रीमती बिंदु टाक, यशोदा चैधरी और अनोखी एग्जिबिशन की ऑर्गेनाइजर कृष्णा राणावत ने अनोखी एग्जिबिशन के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि रूमा देवी ने दीप प्रज्जवलन कर हर स्टॉल पर उपलब्ध चीजों को बड़ी बारीकी से देखा और उनसे जुड़ी हुई जानकारी ली और उन स्टॉल्स को होस्ट कर रही हैं महिलाओं को वर्तमान में चल रहे ट्रेंड्स और और क्या बेहतर हो सकता है, उसकी उन्हें सलाह दी।
मुख्य अतिथि रूमा देवी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा राजस्थान किसी मुकाबले में विश्व में काम नहीं है, हर जगह आप राजस्थानियों का डंका बजाते हुए देखेंगे। हमारे जैसे उत्पाद और हमारे जैसी कलाकृतियां अन्य जगहों पर देखने को नहीं मिलती है, इसलिए उन्हें हर जगह प्रोत्साहन मिलता है। जयपुर उदयपुर बीकानेर और कोलकाता से कई महिला उद्योगों ने इस अनोखी एग्जीबिशन में अपना उत्पादों का प्रदर्शन किया।

एग्जिबिशनश्रीमती बिंदु टाक ने  रूमा देवी का कार्यक्रम में पधारने के लिए आभार व्यक्त किया और आयोजक कृष्णा राणावत ने मुख्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महिलाओं और युवतियों में रूमा देवी को लेकर काफी उत्साह था, इसलिए महिलाओं और बालिकाओं ने उनके साथ में तस्वीर भी खिंचवाई। महिला उद्यमी को प्रेरणा देने और उनको आगे बढ़ानेे के लिए इस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया।डाॅ. बिन्दु टाक व कृष्णा रामावत ने बताया कि इस 2 दिवसीय मेले में कपड़े, ज्वैलरी, फुटवियर, होम डेकोर और खाने-पीने के बहुत सारे आइटम्स की वैरायटी एक छत के नीचे उपलब्ध है। हर्बल शैंपू और प्रधान के उत्पाद एंटीक ज्वेलरी राजस्थानी गहनों की विशिष्ट कृतियां, जयपुरी रजाई और जयपुरी बंधेज और बगरू प्रिंट के प्रोडक्ट राजस्थानी महिलाओं के परंपरागत परिधानों की काफी वैरायटी भी इस मेले में उपलब्ध है।

admin
Author: admin

What is the capital city of France?