Sanchar Sarthi

Home » Breaking News » अंबाती रायडू का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, कोहली को लेकर कही यह बात

अंबाती रायडू का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, कोहली को लेकर कही यह बात

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट फैंस को उस समय बड़ा झटका लग गया जब बल्लेबाज अंबाती रायडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। रायडू इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी आईसीसी विश्व कप में शामिल नहीं होने से बीसीसीआई से नाराज थे। विश्व कप के लिए टीम का ऐलान होने से पहले रायडू चाैथे नंबर के लिए फिक्स थे लेकिन अंतिम क्षणों में मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने विजय शंकर को शामिल कर रायडू को झटका दे दिया। रायडू ने संन्यास की घोषणा एक मेल के जरिए की जिसमें उन्होंने कप्तान विराट कोहली को लेकर भी जिक्र किया।

कही यह बात

रायडू ने बीसीसीआई के सचिव अमिताभ चौधरी को अपने संन्यास की जानकारी देते हुए एक पत्र में लिखा, “आदरणीय महोदय, मैं सभी को बताना चाहूंगा, कि मैंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला कर दिया है। मैं बीसीसीआई और उन सभी राज्य संघों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। जिनका मैंने प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें हैदराबाद, बड़ौदा, आंध्र और विदर्भ शामिल हैं। मैं दो आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को भी उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए एक सम्मान और विशेषाधिकार रहा है।”

कोहली का किया शुक्रिया

इसके अलावा रायडू ने कप्तान विराट कोहली का भी शुक्रिया किया। उन्होंने लिखा, “मैं धोनी, रोहित शर्मा और खासकर विराट कोहली के नेतृत्व में खेले गए कप्तानों का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. जिन्होंने भारतीय टीम के साथ अपने पूरे करियर में हमेशा मुझ पर बहुत विश्वास दिखाया. मैं पिछले 25 सालों से विभिन्न स्तरों पर खेला हूं और इस दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा मेरे लिए यह एक अद्भुत यात्रा रही है. अंत में मैं अपने परिवार और सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद देना चाहूंगा, जो इस अद्भुत यात्रा में मेरे साथ रहे।”

नाटक करता रहा BCCI

रायडू को हालांकि स्टंट ब्वॉय के रूप में टीम में रखा गया था लेकिन फिर भी उन्हें नहीं चुना गया। पहले शिखर धवन चोटिल हुए तो ऋषभ पंत को भारत से बुला लिया गया। इसके बाद विजय शंकर चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। फैंस अटकलें लगाने लगे कि अब तो रायडू जरूर शामिल होंगे लेकिन बीसीसीआई ने नाटक करते हुए मयंक अग्रवाल को बुला लिया जिन्होंने एक भी वनडे मैच नहीं खेला। इन सब चीचों के बीच रायडू ने अंत में संन्यास का फैसला लिया।

admin
Author: admin

What is the capital city of France?