Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » स्मृति ईरानी ने अमेठी में दाखिल किया नामांकन, देंगी राहुल गांधी को टक्‍कर 

स्मृति ईरानी ने अमेठी में दाखिल किया नामांकन, देंगी राहुल गांधी को टक्‍कर 

अमेठी में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को टक्‍कर देने के लिए मैदान में उतरीं स्‍मृति ईरानी ने भी गुरुवार को यहां अपना नामांकन किया। नामांकन-पत्र दाखिल करने से पहले स्मृति ईरानी ने जिला बीजेपी कार्यालय में पति जूबिन ईरानी के साथ पूजा-अर्चना की। इस मौके पर बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री स्‍म‍ृति ईरानी और सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अमेठी में रोड शो निकाला। इसमें बड़ी संख्‍या में लोग नजर आए। बीजेपी के रोड शो में शामिल लोग खुशी से नाचते-गाते दिखे। मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस अध्यक्ष और अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार पर जमकर हमला बोला।

स्मृति ईरानी ने नामांकन भरने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा साथ ही उन्होंने कहा कि नामांकन में आए समर्थकों की भीड़ देखकर कहा कि हमारी जीत पक्की है। सूत्रों के मुताबिक ईरानी को 17 अप्रैल को ही नॉमनेशनल फाइल करना था लेकिन उस दिन महावीर जयंती की छुट्टी थी इसलिए उन्होंने 11 अप्रैल की तारीख तय की।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?