Sanchar Sarthi

Home » Breaking News » सिन्धी भुट्टो मुस्लिम समाज के नौजवानों को सम्मानित किया

सिन्धी भुट्टो मुस्लिम समाज के नौजवानों को सम्मानित किया

सिन्धी भुट्टो मुस्लिम

सिन्धी भुट्टो मुस्लिम समाज के नौजवानों ने मोहर्रम पर अपने हुनर दिखाये

जोधपुर। शेख चिराग सिन्धीयान अखाड़ा उस्ताद सदीक मोहम्मद ने अपनी कौम के नौजवान लड़को को हुनर सिखाया। इसी कड़ी में सभी सिन्धी भुट्टो समाज के नौजवानों ने मोहर्रम पर अपने हुनर दिखाये। इस अवसर पर सम्मान समारोह में सभी लड़को को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शेख चिराग सिंधियान अखाड़ा उस्ताद सदीक मोहम्मद, उपमहापौर अब्दुल करीम जॉनी, एडवोकेट आगा खां सिन्धी, कादिर भाई, बाबूभाई, एडवोकेट अशफाक भाई, छोटू उस्ताद, उस्मान साहब सुलतान साहब, नासिर भाई, उस्ताद अहसान, यूनस भाई, शकील भाई, वसीम अहमद, शौकीन भाई, जावेद, रिंकू, जीसू हुसैन सहित सभी सिन्धी भुट्टों मुस्लिम समाज के नौजवानों ने भाग लिया।

https://sancharsarthil..com

admin
Author: admin

What is the capital city of France?