Sanchar Sarthi

Home » Technology » रिलायंस जियो: मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फायबर बैंकों के समूह से 27 हजार करोड़ रुपए का लोन लेने जा रही है

रिलायंस जियो: मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फायबर बैंकों के समूह से 27 हजार करोड़ रुपए का लोन लेने जा रही है

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो की फाइबर नेटवर्क यूनिट बैंकों से 27 हजार करोड़ रुपए का लोन ले रही है। ईटी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ये लोन बैंकों के समूह से लिया जाएगा। इस समूह में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई और पीएनबी शामिल है।

रिलायंस जियो के पास मार्च 2019 तक 30 करोड़ सब्सक्राइबर हो चुके हैं। कंपनी ने अपने फाइबर कारोबार को 2 हिस्सों में बांट दिया है। जियो डिजिटल फाइबर और रिलायंस जियो इंफ्राटेल ये 2 कंपनियां हैं। ये लोन 2 साल में पक जाएगा और इस पर 8.35 फीसदी से लेकर 8.85 फीसदी ब्याज लगेगा।

इस लोन की रकम का उपयोग कंपनी अपने फाइबर कारोबार को मजबूत करने में करेगी। दूसरी कंपनियां भी फाइबर नेटवर्क का उपयोग कर सकेंगी। एसबीआई करीब 10 हजार से 11 हजार करोड़ रुपए का लोन दे रही है। वहीं आईसीआईसीआई बैंक और पीएनबी दोनों 5-5 हजार करोड़ का लोन दे रही है। वहीं एक्सिस बैंक 6 हजार करोड़ रुपए देगी।

रिलायंस ग्रुप ने इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। एक्सिस बैंक ने खबर पर प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया। वहीं एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और पीएनबी ने कोई जवाब नहीं दिया। 1 महीने पहले ही एनसीएलटी ने जियो फाइबर को 2 यूनिट में बांटने की मंजूरी दी थी।

मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइबर के पास इतनी बड़ी रकम आने से वो कारोबार को तेजी से बढ़ाएगी। इसके अलावा फाइबर नेटवर्क के सेक्टर में काम कर रही कंपनियों को कड़ी टक्कर देगी।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?