Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » मुर्शिदाबाद के बालीग्राम में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प

मुर्शिदाबाद के बालीग्राम में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 5 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच मुर्शिदाबाद के बालीग्राम में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में वोट देने के लिए लाइन में लगे एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। सुरक्षाबलों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार्यकर्ताओं को वहां से दूर भगाया।

सीएपीएफ की सबसे अधिक (96 प्रतिशत) तैनाती मुर्शिदाबाद जिले में और उसके बाद मालदा (91.4 प्रतिशत) में रही। हालांकि इसके बावजूद मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा की घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

उधर, मालदा दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के कालिया चौक में बाइक सवार बदमाशों ने मतदान केंद्रों के बाहर क्रूड बम फेंके। बताया जा रहा है कि इसमें टीएमसी के तीन कार्यकर्ता घायल हो गए। उधर, कुछ सीटों पर ईवीएम खराबी को लेकर भी हंगामा हुआ।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?