राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को भारतीय नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं।राष्ट्रपति कोविंद ने संदेश में कहा है, चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुडी पड़वा, चेती चांद, नवरेह और साजिबु चेरोबा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं।
मेरी कामना है कि ये अवसर हमारे देश के अलग-अलग क्षेत्र के लोगों के लिए सुख-शांति और समृद्धि लाने वाला हो। उन्होंने कहा परंपरागत रूप से ये त्योहार नए साल और वसंत की शुरुआत और नई फसल आने के प्रतीक हैं। समृद्धि और खुशहाली को प्रतिबिंबित करते हैं।इन त्योहारों में निहित उल्लास और आनन्द की भावना हर एक भारतीय के दिल में विकसित हो।
Author: admin
Post Views: 25