जोधपुर। नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर की और से सूर्य नगरी जोधपुर के होटल आमरा फ़न वर्ल्ड मे आत्मीय स्नेह मिलन एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम् में मुख्य अथिती श्री सतीश जी पुरोहित (समाज सेवी), मुरली सिंह जी भाटी (समाज सेवी), राजू भाई कादरी( समाज सेवी), श्री बद्रि कृष्ण जी व्यास, श्रीमती कविता अरोड़ा, श्रीमती कमला परिहार, श्रीमती कंता जी मलहोत्रा, मंच पर उपास्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई समारोह के दौरान सेवा संस्थान के लोक कल्याणकारी मिशन में विभिन्न तरीकों से भागीदारी निभाने वाले भामाशाह का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया कार्यक्रम के दौरान नारायण सेवा संस्थान के जन कल्याणकारी कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया कार्यक्रम में नारायण सेवा संस्थान के लोक कल्याणकारी कार्यों में सेव करने वाले भामाशाह ओं का अभिनंदन किया गया कार्यक्रम प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि समारोह में नारायण सेवा संस्थान की ओर से संस्थान के ट्रस्टी श्री देवेंद्र जी चौबीसा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्री कुंज बिहारी जी ने किया।
उदयपुर से पधारी टीम में श्री सुरेश जी गोयल श्री राजेंद्र जी यादव श्री सुनील जी श्री नीरज जी श्री बजरंग जी श्री बजरंग जी उपस्थित थे।