रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबईl फिल्म अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में फिल्म निर्देशक करण जौहर के साथ हुई बातचीत में कहा कि एक बार उन्होंने उनकी मां डिंपल कपाड़िया से गुस्से में कह दिया था कि भगवान ने उनकी मां के तौर पर हेमा मालिनी का चयन क्यों नहीं कियाl हालांकि ट्विंकल ने यह बातें गुस्से में नहीं कही थी।
इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘जब मैंने शुरुआत में कॉलम लिखना शुरू किया था, मेरा एक कॉलम बहुत लोकप्रिय हुआl जिसके बाद जब मैंने इसके लिए मेरी मां को कॉल किया और कहा कि मां मेरा लिखा हुआ कॉलम बहुत ही लोकप्रिय हुआ है, क्या आपने पढ़ा? इस पर मां ने उत्तर दिया कि नहीं पढ़ा, लेकिन बीती रात खाने पर तुम्हारी कोई भी सर्विंग डिश मैच नहीं हुई है, जिसके बाद मुझे उन पर बहुत गुस्सा आया था। तो मैंने उन्हें कहा कि आपका मेरी मां होने का क्या लाभl मैं प्रार्थना करती हूं काश मेरी मां हेमा मालिनी होतीl कम से कम वह मुझे एक पानी साफ करने वाला उपकरण तो फ्री में देतीl
इन सबके अलावा जब मैं अपनी अब तक की फिल्मी यात्रा देखती हूं जिसके बारे में मैं लिखती हूं, तो पता चलता है कि महिला जो होना चाहती है और जो उसे बनाया गया है, उसी की खोज हैl मैंने बचपन से मेरी मां का संघर्ष देखा है और सदा उनके चेहरे पर एक मुस्कान होती हैl मुझे उनकी यात्रा से समझ आया कि एक महिला को किसी पर भी निर्भर नहीं होना चाहिएl ट्विंकल खन्ना ने अभी हाल ही में एक कार्यक्रम में अपनी नई बुक पायजमाज आर फॉरगिविंग लॉन्च किया है जिसमें उनके पति अक्षय कुमार भी मौजूद थे।