झुंझनूं जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां दो दिन पहले एक मासूम बालिका के साथ उसके पड़ोस में रहने वाला नाबालिग दुष्कर्म कर फरार हो गया. इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्परता बरतते हुए आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया है. पुलिस ने पीड़िता का बोर्ड से मेडिकल करवाया है.
पुलिस निरीक्षक भगवान सिंह मीणा ने बताया कि वारदात जिले के उदयपुरवाटी कस्बे में दो दिन पूर्व बुधवार को दोपहर में हुई थी. वहां एक नाबालिग अपने पड़ोस में रहने वाली मासूम बालिका को बहला-फुसलाकर एक सूने मकान में ले गया. वहां आरोपी ने मासूम से दुष्कर्म किया और फरार हो गया. पहले दिन को परिजनों को घटना के बारे में कुछ पता नहीं चला. गुरुवार को मासूम ने इशारों ही इशारों में खुद के साथ कुछ गलत होने का संकेत दिया….
Author: admin
Post Views: 9