Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर के वैशाली नगर स्थित अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया

केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर के वैशाली नगर स्थित अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया

केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर के वैशाली नगर स्थित अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री राजपाल शेखावत व जयपुर ग्रामीण के बीजेपी पदाधिकारियों के साथ मिलकर विधिवत पूजा अर्चना भी की. इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज वैशाली नगर में अपने चुनावी कार्यालय का विधिवत रूप से उद्घाटन किया. उन्होने अपने क्षेत्र की जनता की सहुलियत के लिए इस कार्यालय को मुख्य बताया. उन्होंने कहा की “पहले जब मैं जीता था तो झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से मुझे सबसे अधिक मत मिले थे. उम्मीद करता हूं इस बार भी इतिहास को दोहराएंगे”

इस दौरान राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पार्टी कार्यकर्ताओं से उन्होंने आगामी चुनाव में खूब मेहनत करने का आह्वान किया. वहीं पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने केंद्रीय मंत्री राठौड़ को भरोसा दिलाते हुए कहा कि यहां की जनता आपके साथ है. मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा की पीएम मोदी की सरकार ने पांच साल में जो विकास कार्य किए है वह जनता को दिख रहे हैं. इस बार लहर नहीं बल्कि करंट फैल रहा है. जनता के दिलो-दिमाग में मोदी सरकार छा गई है. हम फिर से सरकार बनाने जा रहे है.

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?