Sanchar Sarthi

Home » Breaking News » कल से बदल आम आदमी की जिंदगी में आएंगे ये बदलाव

कल से बदल आम आदमी की जिंदगी में आएंगे ये बदलाव

एक जून से आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। ये बदलाव बैंक, पेट्रोल, रसोई गैस से जुड़े हुए हैं। आरबीआई की ओर से ऑनलाइन पैसों के लेन-देन से जुड़ा नया नियम लागू हो जाएगा। वहीं, रसोई गैस की कीमतें तय होंगी। साथ ही आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी आएगी। जिसमें ब्याज दरों पर फैसला होगा। माना जा रहा है कि ब्याज दरें घट सकती है।

1 जून से आरटीजीएस ट्रांजैक्शन का समय 4:30 बजे से शाम 6 बजे तक बढ़ाया गया है। हर महीने की तरह 1 जून से रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी होगी। केरल में बीते साल केरल में आई भयंकर बाढ़ से राज्य के ज्यादातर हिस्से बुरी तरह से प्रभावित हुए थे। राज्य के पुनर्निर्माण के लिए राज्य कर विभाग 1 जून से एक फीसदी अतिरिक्त टैक्‍स लगाने जा रहा है।

आरबीआई की ओर से ब्याज दरों में कटौती का फिर से ऐलान किया जा सकता है। आर्मी कैंटीन से कार खरीदने के लिए नए नियम के अनुसार सैन्य अधिकारी 12 लाख तक का वाहन (जीएसटी हटाकर) कैंटीन से खरीद सकेंगे। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट वीकल्स में पैनिक बटन लगाने का नियम लागू किया है। 1 जून से बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन चलाने वालों को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिलेगा। यह नियम सिर्फ यूपी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए लागू होगा।

admin
Author: admin

What is the capital city of France?