जोधपुर। जोधपुर में एसआरके डान्स स्टूडियो की ओर से द डांस शोकेस का आयोजन प्रतापनगर स्थित महिला महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में विनोद सिंघवी, शिक्षाविद जेपी व्यास ओर विनोद वैष्णव अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन शिल्पा नेगी ओर युवराज ने किया। कार्यक्रम के आयोजक शाहरुख खान और योगेश ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले 1 महीने की डांस वर्कशॉप के बाद आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य सहयोग दीपा सोनी, पूनम पोहनी, दीपक तोलानी, आरआर कुम्भज, कुंजल रावल, नितिन, मोनिका सोलंकी, हिमांशु चौहान, दुष्यंत बोराणा, हर्षित अरोड़ा, अजय प्रजापत, अलंकार जोशी आदि का रहा।
Author: admin
Post Views: 27