जोधपुर। नेनू बेडमिन्टन एकेडमी ईदगाह के तत्वावधान में जोधपुर ओपन मास्टर व वरिष्ठ मास्टर एक दिवसीय बेडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन 19 फरवरी रविवार को ऋषि बेडमिन्टन एकेडमी में खेली जाएगी। आयोजक मेहबूब खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 30, 35, 40, 45, 50 वर्षीय युगल के मैच होंगे। इच्छुक टीमें 17 फरवरी तक आवेदन कर सकती है।
मेहबूब खान
आयोजक
Author: admin
Post Views: 7