Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » आचार संहिता में बहुत वक्त बर्बाद होता है, साथ साथ होने चाहिए चुनाव- अशोक गहलोत

आचार संहिता में बहुत वक्त बर्बाद होता है, साथ साथ होने चाहिए चुनाव- अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक साथ चुनाव करवाने की वकालत की है, बार बार चुनावों की आचार संहिता की वजह से सरकारों का कामकाज वर बुरा असर का हवाला देते हुए सीएम गहलोत ने आचार संहिता के प्रावधानों में बदलाव करने की बात कही है. न्यूज18 राजस्थान से खास बातचीत में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बार-बार आचार संहिता की वजह से बहुत वक्त बर्बाद होता है, देश का बहुत नुकसान होता है.

सांसद-विधायक के चुनाव एक साथ होने चाहिए और स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव भी साथ-साथ होने चाहिए जिससे काम करने का वक्त मिले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधों के सवाल पर गहलोत ने कहा ​कि जयपुर में भी मोदीजी वसुंधराजी के शपथ ग्रहण समारोह में आए थे तो मुझे गले लगा लिया था. पहले जब मिलते थे गर्मजोश से मिलते थे, सीएम रहने के दौरान जब एयरपोर्ट पर मिलते थे तो मोदी मुझे गले लगाते थे. अब भी सीएम बनने पर पीएम से शिष्टाचार मुलाकात के लिए गया तो गर्मजोशी से मिले. यह शिष्टाचार की बात होती है. लेकिन जहां नीतियों और विचारधारा की बात आती है वहां हम समझौता नहीं करते. भैरोंसिंह शेखावत के साथ भी ऐसे ही संबंध थे लेकिन जब नीतियों विचारधारा की बात आती थी तो धज्जियां उड़ाने में कभी कसर नहीं छोड़ी. आज मोदीजी पर जो आरोप लगे है. उन पर हम जवाब मांगेंगे, उन पर समझौता नहीं होगा.

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?