टेक्नालॉजी

Redmi 6 सीरीज के लॉन्च से लेकर Jio फ्री डाटा ऑफर तक, टेक जगत की मुख्य खबरें

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Xiaomi Redmi 6 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग से लेकर जियो का फ्री डाटा ऑफर तक पिछले सप्ताह कुछ खबरें सुर्खियों में बनी रही। सबसे पहले बात करते हैं शाओमी के Redmi 6 की। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने Redmi 6 सीरीज के तीन बजट स्मार्टफोन्स भारत में लॉ़न्च किए हैं। Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro को बजट रेंज में भारत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल आज यानी 10 सितंबर को फ्लिपकार्ट और शाओमी के ऑफिशियल वेब स्टोर पर शुरु हुई। इन स्मार्टफोन्स के मुख्य फीचर्स और कीमत के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

रिलायंस जियो सेलिब्रेशन ऑफर

रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने 2 साल पूरे किए हैं। इसका जश्न मनाने के लिए कंपनी ने Dairy Milk ऑफर के अलावा Jio Celebrations Pack पेश किया है। इसके तहत यूजर्स को 11 सितंबर 2018 तक 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। अगर आज यानी 7 तारीख से देखा जाए तो यूजर को 2 जीबी डाटा प्रतिदिन के हिसाब से 10 जीबी डाटा दिया जाएगा। इस ऑफर का लाभ किस तरह उठाएं, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।

Vivo V11 Pro लॉन्च

एक और चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना मिड रेंज का स्मार्टफोन Vivo V11 Pro को भारत में लॉन्च किया। यह स्मार्टफोन वीवो के पिछले स्मार्टफोन Vivo V9 का अगला वर्जन है। इस स्मार्टफोन को 25,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में वॉटर ड्रॉप नॉच फीचर के अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को ओप्पो के Oppo F9 Pro के टक्कर में लॉन्च किया गया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन के कई फीचर्स मिलते हैं। इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button