खेल दर्शन

IND vs ENG: सावधान विराट, 5वें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल हुआ ये स्टार खिलाड़ी

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। 3-1 की बढ़त लेकर पहले ही सीरीज पर कब्जा जमाने वाली इंग्लैंड की टीम में क्रिस वोक्स की वापसी हो गई है। दूसरे टेस्ट में शतक लगातर भारत की हार में अहम भूमिका निभाने वाले वोक्स पिछले मैच में चोट की वजह से बाहर हो गए थे। विंस को टीम से बाहर कर दिया गया है, उनके स्थान पर ऑली पोप की वापसी हुई है।

View image on Twitter5वें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: एलिस्टर कुक, कीटन जेनिंग्स, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, सैम कुर्रन, ऑली पोप, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मोइन अली
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच 7 सितंबर से ओवल में खेला जाएगा। ये ना केवल सीरीज का आखिरी मैच है बल्कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक भी आखिरी बार इंग्लैंड की जर्सी में दिखेंगे। इंग्लैंड ये सीरीज पहले ही जीत चुका है लेकिन वह अपने देश के सबसे कामयाब टेस्ट बल्लेबाज को जीत से विदाई देना चाहेगी, वहीं भारतीय टीम आखिरी टेस्ट जीत कुछ सम्मान बचाने की कोशिश करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button