नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और इंग्लैंड को बीच पांचवे टेस्ट में एक बार फिर भारतीय कप्तान विराट कोहली को टॉस में हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले विराट सीरीज के शुरुआती चारों टेस्ट में टॉस हारे थे। वहीं रूट भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सभी टॉस जीतने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के तीसरे कप्तान हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि कोई भारतीय कप्तान भी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में पांचो टॉस जीत चुका है। इस कप्तान का नाम है मंसूर अली खान पटौदी ।
पटौदी भारत के एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने टेस्ट सीरीज के सभी पांच मैचों में टॉस जीते। भारत के इस पूर्व कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 1963-64 में हर मैच में टॉस अपने नाम किया था। उस समय इंग्लैंड के कप्तान माइक स्मिथ थे।
अब इस मैच की बात करें तो टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मुझे लगता है कि मुझे दोनों ओर हेड वाला सिक्का चाहिए, टॉस जीतने का यही एक तरीका है। इस सीरीज में भारत के मैच हारने का एक कारण कप्तान विराट का टॉस हारना भी रहा है। विराट पांच मैचों की सीरीज में हर टॉस हारने वाले भारत के तीसरे कप्तान बने।
वेस्टइंडीज के कप्तान जॉन गोडार्ड और क्लाइव लॉयड ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सभी टॉस जीत चुके हैं। गोडार्ड ने 1948-49 और क्लाइव लॉयड ने 1982-83 में सभी टॉस जीते थे। 1948-49 में भारत की कमान लाला अमरनाथ के हाथों में थी, वहीं लॉयड के सामने कपिल देव भारतीय कप्तान थे।
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड और भारत की मौजूदा सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर ने 1998-99 में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में सभी पांच मैचों में टॉस जीता था
