DUSU चुनाव 2018: अध्यक्ष पद के लिए 24 समेत कुल 101 नामांकन भरे गए
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली विश्वविदियालय छात्र संघ (डूसू) चुनावों के मद्देनजर सभी छात्र संगठनों ने सभी पदों के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और कांग्रेस के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) समेत अन्य प्रत्याशियों ने मंगलवार को अंतिम दिन नामांकन कर दिया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) के चुनाव के लिए 12 सितंबर को वोटिंग होगी।
मंगलवार को नामांकन के दौरान डूसू चुनाव समिति कार्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस ने उत्तरी परिसर के छात्र मार्ग पर दोनों ओर बैरिकेड लगा रखे थे। साथ ही कई छात्र संगठनों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों ने कैंपस में शक्ति प्रदर्शन किया। नामांकन और शक्ति प्रदर्शन के कारण उत्तरी परिसर की कई सड़कों पर जाम लग गया। डूसू चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 24, उपाध्यक्ष के लिए 23, सचिव के लिए 29 और संयुक्त सचिव के लिए 25 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है। इस तरह कुल 101 नामांकन किए गए हैं। इनमें से कई उम्मीदवारों ने चारों पदों पर नामांकन किया है।