Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » राजस्थान » कारवां तोप की 50 लाख से ज्यादा लोगों ने सेल्फी क्लिक की

कारवां तोप की 50 लाख से ज्यादा लोगों ने सेल्फी क्लिक की

[the_ad id="14540"]
कारवां तोप
कारवां तोप
कारवां तोप
कारवां तोप
कारवां तोप
कारवां तोप

जोधपुर। लघु उद्योग भारती, जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र एवं उद्यम प्रोत्साहन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रावण का चबूतरा मैदान में संपन्न हुए पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2024 में कई रिकॉर्ड बने है। इस मेले में रखी गई कबाड़ से बनी 58 फीट लंबी विशालकाय कारवां तोप लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। कारवां तोप की रिकॉर्ड 50 लाख से ज़्यादा फोटो और सेल्फी ली गई।
कारवां तोप के निर्माता मोहम्मद रफ़ीक कारवां ने बताया कि इस बार मेले का आयोजन राममयी थीम पर रखा गया था। मेले के मुख्य आकर्षण का केंद्र भगवान राम की मनमोहक झांकी, आसमान छूते झूले, वेक्स म्यूजियम, 1.51 लाख रुद्राक्ष से बना शिवलिंग, विशालकाय कारवां तोप और वीआर गेम्स रहे। इसमें वेस्ट स्क्रैप मेटेरियल से बनाई गई विशालकाय कारवां तोप ने मेले में सबका ध्यान अपनी और खींचा और सोशल मीडिया पर छा गई। उन्होंने बताया कि लाखों लोगों की सराहना ने उनकी मेहनत को साकार कर दिया। फिऱोज़ ख़ान ने मेले में कारवां तोप को प्रदर्शन हेतु रखने के लिए लघु उद्योग भारती, जिला उद्योग केंद्र, जिला प्रशासन और सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
तोप निर्माता स्क्रैप व्यापारी मोहम्मद रफीक कारवां ने बताया कि मेले में इस बार 58 फीट लम्बी तोप का प्रदर्शन किया गया। इस तोप को बनाने में आयरन स्क्रैप मेटेरियल, पुराने ड्रम, पाइप, एंगल, पुराने वाहनों के पुर्जे, चैन, बियरिंग, मोटर पार्ट्स का उपयोग किया गया। इस तोप के चक्कों की ऊंचाई 12 फीट, तोप की लंबाई 58 फीट और चौड़ाई साढ़े 15 फीट है।

http://www.mediumspringgreen-hippopotamus-876861.hostingersite.com

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?