Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » जोधपुर » हजरत शाह मोहम्मद अख्तर आलम का उर्स मुबारक बड़ी शानों-शौकत से मनाया गया

हजरत शाह मोहम्मद अख्तर आलम का उर्स मुबारक बड़ी शानों-शौकत से मनाया गया

[the_ad id="14540"]
हजरत शाह मोहम्मद
हजरत शाह मोहम्मद

हजरत शाह मोहम्मद अख्तर आलम उर्स में शानदार महफिले कव्वाली का आयोजन हुआ

जोधपुर।  हर साल की तरह इस बार भी पीरे तरीकत हजरत सूफी शाह मोहम्मद अख्तर आलम साहब उर्फ बाबूजी हजरत र. अ शाह खेतानाडी में  उर्स बड़ी ही सादगी और एहतराम से हजरत सूफी शाह मोइनुद्दीन जिलानी सीकर वाले पीर साहब की जेरे सरपरस्ती में मनाया गया।

उर्स के दौरान झंडे की रस्म से उर्स की शुरुआत हुई और कुरान खानी की गई।  बाद नमाजे असर खेतानाडी कब्रिस्तान स्थित मजार  ए अकदस पर चादर पेश की गई। उर्स के दौरान जायरिनों के लिए लंगर का आयोजन किया गया। वहीं नात ख्वानी एवं महफिले समां का आयोजन किया गया। जिसमें मशहूर कव्वाल इकबाल कादरी ने सूफियाना कलाम पेश किए। इस अवसर पर खादिम सूफी शाह मोहम्मद अनवर आलम ने मुरीद एवं खुल्फा हजरात का माल्यार्पण किया। सज्जादा नशीन दरगाह बिस्मिलियां सीकर शरीफ के हजरत सूफी शाह मोइनुद्दीन जिलानी ने पीरे तरीकत और औलिया इकराम के रास्ते पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने देश में तरक्की शांति अमन भाईचारे की दुआ की गई। उर्स के समापन पर उन्होंने आए हुए मुरीद अकीदतमंदो और आम जनों का शुक्रिया अदा किया।

हजरत शाह मोहम्मद हजरत शाह मोहम्मद

For more news click: http://mediumspringgreen-hippopotamus-876861.hostingersite.com

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?