Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » जोधपुर » मनोनीत पार्षद ईदु खां मेहर ने सीवरेज लाइन निर्माण कार्यो का शुभारम्भ किया

मनोनीत पार्षद ईदु खां मेहर ने सीवरेज लाइन निर्माण कार्यो का शुभारम्भ किया

मनोनीत पार्षद ईदु खां मेहर

सीवरेज लाइन व गली में रोड निर्माण के कार्य के लिए मनोनीत पार्षद ईदु खां मेहर ने 8 लाख विकास कार्यों का शुभारम्भ किया।

जोधपुर। वार्ड संख्या 5 चीरघर मस्जिद से पाकिजा चक्की तक सीवरेज लाइन व गली में रोड निर्माण के कार्य के लिए मनोनीत पार्षद ईदु खां मेहर ने 8 लाख विकास कार्यों का शुभारम्भ किया।
मीडिया प्रभारी रसूल बक्स ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड संख्या 5 चीरघर मस्जिद से पाकिजा चक्की तक सीवरेज लाईन व गली में सीसी सड़क करीब आठ लाख निर्माण कार्यों का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पार्षद ईदु खा मेहर, समाजसेवी राजू भाई, पार्षद मुमताज बानो, मेहराज मेहर ने सोमवार सुबह 11 बजे नारियल फोड़कर किया।

https://mediumspringgreen-hippopotamus-876861.hostingersite.com/

इस अवसर पर मनोनीत पार्षद ईदु मेहर ने कहा कि प्रदेश यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश विकास कार्यों की गंगा बहा दी गई है। प्रदेश में विकास कार्यों कोई कमी रहने दी। हर जगह विकास हो रहे है। इस दौरान मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि मनोनीत पार्षद ईदु खां मेहर, राजू भाई व वार्ड संख्या 5 पार्षद मुमताज बानो, मेहराज मेहर, रसूल बक्स, योगेश चौधरी, हसमत ठेकेदार, राजा भाई, अब्दुल जब्बार कालू भाई पेंटर, गुलाम मोहम्मद, आशिक खान मुन्ना भाई, माजिद खान, नोमान खान सहित कई वार्डवासियों सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

मनोनीत पार्षद ईदु खां मेहर मनोनीत पार्षद ईदु खां मेहर

What is the capital city of France?