Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » जोधपुर » ईद मिलादुन्नबी 28 सितम्बर को

ईद मिलादुन्नबी 28 सितम्बर को

[the_ad id="14540"]
ईद मिलादुन्नबी

ईद मिलादुन्नबी 28 सितम्बर बरोज जुमेरात को अकीदत और एहतराम  मनाई जाएगी।

जोधपुर। काजी मोहम्मद तय्यब शहर खतीब व अध्यक्ष चांद कमेटी, जोधपुर और मुफ्ती शेर मोहम्मद खान रिजवी मुफ्ती ए राजस्थान ने एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर एलान किया है कि माहे रबीउल अव्वल के 16 सितम्बर को चांद देखने का एहतमाम किया। जोधपुर शहर व  आसपास के इलाकों में  बरसात होने की वजह से चांद नजर नहीं आया।
चांद नजर नहीं आने की सूरत में चांद कमेटी की मीटिंग बुलाई गई। मीटिंग में
काफी विस्तृत चर्चा के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि चूंकि हिन्दुस्तान के कई बड़े शहरों व इलाकों में आम चांद देखा गया है, जिसकी तस्दीक दिगर चांद कमेटियों ने, और वहां के जिम्मेदार औलिमा ए किराम और मुफ्तीयान इजाम साहेबान ने की।  लिहाजा जोधपुर संभाग में ईद मिलादुन्नबी 28 सितम्बर बरोज जुमेरात को अकीदत और एहतराम  मनाई जाएगी।

https://mediumspringgreen-hippopotamus-876861.hostingersite.com/
दोनों धर्मगुरुओं ने जोधपुर को चांद की मुबारकबाद पेश करते हुए ऐलान किया है कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैह वसल्लम की सीरत पाक की पालना करते हुए इस पाक पवित्र पर्व को बनाए और हुजूर की नसीहत पर अमल करें। इस पर्व पर जुलूस इस्लाम के शरीयत अनुसार निकाले, ऐसी कोई बात नहीं करें जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे।

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?