मां उष्ट्रवाहिनी का पाटोत्सव 29 अगस्त को मनाया जाएगा।
जोधपुर। पुष्करणा ब्राह्मणों की कुल देवी चांदपोल के बाहर स्थित मां उष्ट्रवाहिनी का पाटोत्सव 29 अगस्त को मनाया जाएगा। इस अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रमों होंगे।
https://mediumspringgreen-hippopotamus-876861.hostingersite.com/
28 अगस्त को शाम आरती के बाद भजन संध्या आयोजित की जाएगी। 29 अगस्त को दोपहर महाआरती के बाद अलूणी प्रसादी का आयोजन होगा। इस अवसर पर मन्दिर परिसर में फूल मंडली व रोशनी की जाएगी।
Post Views: 103

