Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » जोधपुर » नगर निगम उत्तर ने की कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही

नगर निगम उत्तर ने की कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही

नगर निगम उत्तर

24 दुकानदारों के चालान बनाकर 2600 रुपए का वसूला जुर्माना

जोधपुर। नशा मुक्ति उन्मूलन एवं टोबेको उत्पादों को निषिद्ध किए जाने को लेकर नगर निगम उत्तर की ओर से विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत नगर निगम उत्तर की टीम ने कार्रवाई करते हुए शिक्षण संस्थानों के पास टोबेको उत्पाद बेचने वाले 24 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है। आयुक्त उत्तर अतुल प्रकाश ने बताया कि शिक्षण संस्थानों के पास टोबेको उत्पादों की बिक्री करने पर पाबंदी है। आयुक्त उत्तर ने बताया कि लोक अदालत ने एक लम्बित प्रकरण की सुनवाई के दौरान 31 जुलाई को ऐसे तंबाकू विक्रेताओं पर कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए थे जिस पर नगरनिगम उत्तर ने पंकज पंडित एवं सनी हंस की दो टीम गठित की।

https://sancharsarthi.com/
नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नगर निगम उत्तर की टीम में अभियान चलाकर कार्रवाई की। नगर निगम उत्तर की टीम ने मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सचिन मौर्य ने निर्देशन में भदवासिया एवं नागौरी गेट क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों के पास स्थित कई दुकानों पर छापेमारी की इस दौरान 24 दुकानों पर शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में गुटका ,खैनी , सिगरेट , ई-सिगरेट सहित अन्य तंबाकू उत्पाद विक्रय किए जा रहे थे, जिस पर इन दुकानदारो के विरूद्ध चालान बनाकर करीब 2600 रूपए की जुर्माना राशि वसूल की गई। आयुक्त उत्तर अतुल प्रकाश ने बताया कि अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों के आसपास चल रहे हुक्कबारो एवं नशा केंद्रों को चिन्हित किया जा रहा है। इन पर भी जल्द ही कारवाही की जाएगी।

admin
Author: admin

What is the capital city of France?