Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » जोधपुर » वर्षा राजोरिया को मिली पीएचडी की उपाधि

वर्षा राजोरिया को मिली पीएचडी की उपाधि

वर्षा राजोरिया

रसायन शास्त्र विभाग ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है

जोधपुर। शहर के गुलाब बाग क्षेत्र निवासी स्व. जगदीश कुमार (शंकर) की पुत्री वर्षा राजोरिया को जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है।

वर्षा राजोरिया ने प्रो. के. आर. गेंवा के निर्देशन में ‘स्टडीज इन एफिशिएंसी एनहांसमेंट ऑफ नेचुरल डाई सेन्सिटाइज्ड सोलर सेल बाई ऑप्टिमाइजिंग डिफरेंट फेब्रिकेशन पैरामीटर्स’ विषय पर शोध कार्य किया।

https://sancharsarthi.com

इस दौरान इनके कई शोध पत्र अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके है। पीएचडी की उपाधि मिलने पर डॉ. वर्षा राजोरिया को माता गीता देवी, भाई सचिन कुमार, मनीष कुमार व समस्त राजोरिया परिवार सहित मित्रगणों ने बधाई दी।

PHD Certificate

admin
Author: admin

What is the capital city of France?