Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » जोधपुर » मुस्कान ग्रुप का पर्यावरण संरक्षण के लिए सघन वृक्षारोपण अभियान जारी

मुस्कान ग्रुप का पर्यावरण संरक्षण के लिए सघन वृक्षारोपण अभियान जारी

[the_ad id="14540"]
मुस्कान ग्रुप

मुस्कान ग्रुप: विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए

जोधपुर। पर्यावरण संरक्षण के लिए वर्षों से सतत प्रयत्नशील मुस्कान ग्रुप के तत्वावधान में केरु ब्लॉक में स्थित नयापुरा गांव में महात्मा गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में अनार, अमरूद, नींबू, आंवला, गुलाब, कनेर, गुलमोहर, नीम, चंपा, करंज, अशोक आदि विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक बृजेश नेपालिया ने बताया कि इस अवसर पर Muskan Group के इंजीनियर निर्मल माथुर, भगवान चंद्र माथुर, राजेंद्र माथुर, डॉ. आभा माथुर, श्रीमती वीणा माथुर सहित विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम भाटी, अध्यापिका मीनाक्षी शर्मा, बैजू परिहार, कुमुदिनी घोष, अंजू जैन, सुरेश चौधरी, किशन सिंह भाटी, अनीता कल्ला, रश्मि कल्ला, शबनम बेगम तथा कई विद्यार्थी उपस्थित रहे। ग्रुप ने सभी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण एवं पौधों के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया एवं उन्हें शपथ दिलाई कि वह इन पौधों का समूह बनाकर लालन-पालन की जिम्मेवारी लेंगे तथा अपने परिवार एवं जानकार लोगों को साल में एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। मुस्कान ग्रुप के संस्थापक इंजीनियर निर्मल कुमार माथुर ने बताया कि अन्य सेवा कार्यों के साथ-साथ ग्रुप अपनी स्थापना से पर्यावरण संरक्षण के लिए सजग रहा है और प्रतिवर्ष विभिन्न सार्वजनिक स्थानों विशेषकर विद्यालयों में हजारों पौधे लगाए हैं एवं भविष्य में भी अभियान जारी रहेगा।

http://sancharsarthil.com

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?