Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » जोधपुर » पुत्रों ने पिता की याद में वाटर कूलर फिल्टर लगवाया

पुत्रों ने पिता की याद में वाटर कूलर फिल्टर लगवाया


जोधपुर। पिता की स्मृति में दो पुत्रों ने बाल बसेरा सेवा संस्थान में वाटर कूलर फिल्टर लगवाया। बाल बसेरा सेवा संस्थान जोधपुर के ट्रस्टी रमेश छाजेड़ रामसर ने बताया कि जितेन्द्र व दिनेश बोहरा दोनों भाइयों ने परिवार के साथ अपने पिता शंकरलाल मिनचन्द बोहरा की स्मृति में बाल बसेरा के बच्चों के लिये वाटर कूलर फिल्टर भेंट किया। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक दिनेश जोशी, भावना जोशी, भुरचन्द छाजेड़ उपस्थित रहे। इस अवसर पर लाभार्थी परिवार का साफा व माला पहनाकर और धन्यवाद पत्र देकर स्वागत अभिनंदन किया गया।

admin
Author: admin

What is the capital city of France?