Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » जोधपुर » ज्ञान मेले में दिखा रचनात्मकता और कौशलता का संगम

ज्ञान मेले में दिखा रचनात्मकता और कौशलता का संगम

[the_ad id="14540"]

जोधपुर 07 अप्रैल। छा़त्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के मकसद से मदरसा आएशा गुलाम रसूल स्कूल, कबीर नगर में पैरेन्ट्स टीचर मीटिंग के साथ ही एक नोलेज फेयर (ज्ञान मेले) का आयेजन किया गया। स्कूल प्रधानाध्यापिका शेहला सैफी ने बताया कि कक्षा दूसरी से पांचवी तक के 60 विद्यार्थियों ने चार्ट्स व मॉड्ल्स के जरिये अपने टॉपिक सामाजिक बुराईयां, सौर ऊर्जा, मानव शरीर, ह्दय, दिमाग, वाटर हारवेस्टिंग, कंकाल, पवन ऊर्जा, सौरमण्डल, कृषि, सोर्स ऑफ एनर्जी आदि ज्ञानवर्धन विषयों को प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि ऐसे फेयर से न सिर्फ बच्चों की क्रियेटिविटी (रचनात्मकता) बढ़ती है बल्कि उनमें पब्लिक स्पीकिंग स्किल भी इम्प्रूव होती है। मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद अतीक ने बतौर मुख्य अतिथि इस ज्ञान मेले का उद्घाटन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनो से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है तथा उनमें अपने रूचिपूर्ण क्षेत्र में करियर बनाने के शुरूआती अवसर मिलते है।
कार्यक्रम में क्षेत्र के वार्ड पार्षद सुल्तान, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रेहाना बेगम, डॉ स्वाति सिहाग सहित कई मोहल्लेवासी व पैरेन्ट्स मौजूद थे। फेयर के सफल आयोजन में शिक्षिका सिदरा, नजमा, शगुफ्ता, रईसा, सानिया, निकहत, आएशा, शहनाज, यासमीन की मुख्य भूमिका रही।

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?