Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » जोधपुर » कैरियर प्लेनेट स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित

कैरियर प्लेनेट स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित

जोधपुर। जालोरी गेट स्थित करियर प्लेनेट सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था प्रधान श्रीमती शैली गुरूवानी तथा निदेशक सुरेन्द्र गुरूवानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कक्षा 11वीं के विद्यार्थियो द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विजेता रहे केशव कश्यप, नेहा दाधीच, ज्ञानेश गौड और युवराज को संस्था प्रधान शैली गुरूवानी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस फेयरवेल समारोह में मिस्टर फेयरवेल सुमन संतरा और और मिस फेयरवेल कृप्तिका घारू को चुना गया। वहीं मिस्टर करियर प्लेनेट क्रितेश बोराणा और मिस करियर प्लेनेट प्रेरणा घारू को चुना गया। इसके साथ ही भानुप्रताप व लवजीत गहलोत को मिस्टर प्रिंस और कहकशां अंसारी व तनिषा को मिस प्रिंसेस का खिताब दिया गया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों व टीचर्स ने डीजे पर डांस किया। संस्था प्रधान शैली गुरूवानी व सुरेन्द्र गुरूवानी ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Shamsul Azam
Author: Shamsul Azam

What is the capital city of France?