जोधपुर 17 फरवरी। आचार्य स्पोर्ट्स गुरुकुल शिकारगढ़ एवं विद्यापीठ पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में शिकारगढ़ में महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजस्थान पुलिस की शक्ति टीम द्वारा संचालित किया जाता है। जानकारी देते हुए आचार्य स्पोर्ट्स गुरुकुल की निदेशक चंद्रकला शर्मा ने बताया कि यह शिविर 15 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित होगा। शिविर में 125 से अधिक महिला व बालिकाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर शिविर का लाभ ले रही है। शिविर में राजस्थान पुलिस की मास्टर ट्रेनर शारदा चैधरी एवं धर्माराम द्वारा आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं। ब्लैक बेल्ट परमिंदर सिंह ने भी आत्मरक्षा के बेहद तकनीकी रूप से आत्मरक्षा के गुर सिखाए। वहीं ओस्टियोपेथी डॉक्टर वशिष्ठ पाराशर ने बॉडी के पोस्चर संबंधी जानकारी से शिविरार्थियों को अवगत कराया।
Post Views: 87

