Sanchar Sarthi

Home » जोधपुर » योगधारा में विश्वस्तरीय संगीत और नृत्य का भव्य आयोजन 12 फरवरी को

योगधारा में विश्वस्तरीय संगीत और नृत्य का भव्य आयोजन 12 फरवरी को

जोधपुर। सहजयोग परिवार जोधपुर के तत्वावधान में माता परमपूय माताजी निर्मला देवी के 100वीं जयंती के उपलक्ष में आगामी 12 फरवरी रविवार को सायं 5 बजे विश्वस्तरीय संगीत और नृत्य का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘योगधारा’ का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन प्रथम पुलिया चौपासनी रोड पर स्थित श्री अग्रसेन संस्थान में आयोजित किया जायेगा।
इस योगधारा कार्यक्रम में विश्व के 21 देशों के विदेशी कलाकारों द्वारा हिंदी और संस्कृत में भजन संगीत और नृत्य द्वारा भारतीय ध्यान योग की महिमा के वर्णन का एक अद्धभुत प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर विदेशी कलाकारों को गणेश महिमा और शिव महिमा का वर्णन हिंदी और संस्कृत में अपने नृत्य और भजनों की दिव्य प्रस्तुत दी जाएगी।
कार्यक्रम पास हेतु सम्पर्क सूत्र
जोधपुर
* श्री कमलेश जी- 9413114191
* श्री सुखबीर गोस्वामी -7410900990
फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
https://www.facebook.com/sahajayogarajasthan
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
यू ट्यूब से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
:- ग्रुप जॉइन करें
https://chat.whatsapp.com/LF96BDllWcE3w0Xz0VyV7o
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

योगधारा कार्यक्रम में प्रवेश केवल कार्यक्रम पास के द्वारा ही सम्भव होगा। इस कार्यक्रम के लिए बेहद ही सीमित संख्या में नि:शुल्क पास उपलब्ध है।
आज ही अपने परिवार और मित्रगणों हेतु नि:शुल्क पास प्राप्त करने के लिए संपर्क करें और इस दिव्य कार्यक्रम को देखने हेतु अपना स्थान आरक्षित करें।

Shamsul Azam
Author: Shamsul Azam

What is the capital city of France?