Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » जोधपुर » संगीत संस्था स्वरांगन ने नादाभिषेक कर मनाया वसंतोत्सव

संगीत संस्था स्वरांगन ने नादाभिषेक कर मनाया वसंतोत्सव

[the_ad id="14540"]

जोधपुर 29 जनवरी। ऋतुराज बसन्त के आगमन पर संगीत की देवी मॉं सरस्वती का विधिवत अभिनन्दन शास्त्रीय संगीत की संस्था स्वरांगन के साधकों ने रविवार को संतोष आर्ट्स के संस्थापक श्री आर के कासट एवम् श्रीमती संतोष कासट के निवास पर आयोजित संगीत की एक सभा आयोजित कर नादाभिषेक एवम् वैदिक मंत्रोचार से विधिवत पूजन के साथ अर्चन किया।

स्वरांगन संस्थान की प्राचार्या श्रीमती सोनिया पुरोहित ने बताया कि डॉ. अनूपराज पुरोहित के सान्निध्य में शास्त्रीय संगीत की विधिवत तालीम पा रहे शिष्यों के मिलकर एक अनूठा प्रयोग किया जिसमें राग बसंत बहार, यमन, भुपाली, भैरवी इत्यादि रागों में साधकों ने ध्रुवपद, ख्याल, स्तुति, भजन, वंदना के साथ अष्टोत्तर नामावली के पाठ का सस्वर गान कर मॉं सरस्वती का नादाभिषेक किया, साथ ही आचार्य पंडित नितेश व्यास के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोचार से षोडषोपचार पूजन एवम् अभिषेक भी किया। आयोजन में गायन हेतु रियांशी, शिवनेत्री, स्वरा, कृष्णा, माधव आरव, हर्षिता,मंदाकिनी, वनिता, अनामिका, महेश थे, तबले पर सन्नी ने सुंदर संगत की।

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?