जोधपुर। हजरत सैय्यद बरकत अली बाबा रह.अ. गंगाणी वाले का 33वां उर्स मुबारक का पोस्टर विमोचन शनिवार को सुबह सदर थाना कोतवाली थानाधिकारी दिनश लखावत व सरदारपुरा थानाधिकारी सोमकरण व दरगाह कमेटी मैम्बारान द्वारा सहित कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थित में 33वां उर्स मुबारक पोस्टर के विमोचन किया गया।
सदर सलीम खान रंगरेज व रविन्द्र चांवरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हजरत सैय्यद बरकत अली बाबा रह.अ. 33वां उर्स मुबारक 02 फरवरी व 3 फरवरी को बड़ी शानों शौकत व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वहीं शनिवार को सुबह हजरत सैय्यद बरकत अली बाबा रह.अ. गंगाणी वाले का 33वां उर्स मुबारक का पोस्टर विमोचन शनिवार को सुबह सदर थाना कोतवाली थानाधिकारी दिनश लखावत व सरदारपुरा थानाधिकारी सोमकरण व दरगाह कमेटी मैम्बारान उपस्थित किया गया।
सदर सलीम खान रंगरेज ने बताया कि हजरत सैय्यद बरकत अली बाबा रह.अ. 33 उर्स मुबारक में 2 फरवरी को कौमी एकता की मिशाल पेश करते हुए हिन्दु-मुस्लिम भाई दरगाह में चादर पेश कर झण्डे की रस्म अदा करेंगे। 3 फरवरी को महफिले शमां कव्वाली का प्राग्रोम होगा जिसमें मुम्बई मशहूर कव्वाला ज्योति वारिस व पगड़ीबन्द कव्वाल जफर आमीन साबरी मनमोहक कव्वालिया पेश करेंगे। 3 फरवरी को ही सुबह 4 बजे कुल की रस्म के साथ उर्स समापन की घोषणा की जाएगी। पोस्टर विमोचन के अवसर पर सदर सलीम गंगाणी, रविन्द्र चांवरिया, युसूफ अब्बासी, नासीर, विक्रम हंस, अनिल सारवान, विक्की नायक, विक्की मनचला, गुलाम मुस्तफा, युशूफ अब्बासी, नन्दलाल सारस्वत, राज कुमार कुमावत, मुन्नालाल मुन्दड़ा, बुन्दु भाई अब्बासी, नासिर हुसैन, दिवांशु सारस्वत सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?

