Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » जोधपुर » राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सर में वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम मनाया

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सर में वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम मनाया

[the_ad id="14540"]

जोधपुर लूणी क्षेत्र के सर गांव कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिला विक्रम सिंह विश्नोई रहे ,वहीं कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि ग्रामवासी उपस्थित रहे । विधालय में हुए वार्षिकोत्सव और सम्मान समारोह में देशभक्ति और राजस्थानी गानों पर छात्र छात्राओं ने नृत्यों कि प्रस्तुत किया वहीं विद्यालय में अच्छा योगदान देने वाले भामाशाह और होनहार छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया

उप जिला प्रमुख ने बताया राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में सभी छात्रों को बधाई देते हुए विक्रम सिंह ने कहा कि बेटीयां देश का भविष्य है ,बेटीयों को ज्यादा ज्यादा पढ़ना लिखना चाहिए, वहीं देखा जाये तो हर क्षेत्र में लडकीया लड़कों से आगे है, विद्यालय में योगदान देने वाले सभी भामाशाहों का भी आभार प्रकट किया

सर गांव के उप सरपंच दलाराम पटेल ने बताया हर वर्ष की भांति इस बार भी विद्यालय में वार्षिकोत्सव और सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया और बहुत ही हर्षोल्लास पूर्वक कार्यक्रम मनाया गया विधालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने विद्यालय में योगदान देने वाले सभी भामाशाह का पुष्प माला व साफ पहना कर सम्मानित किया वहीं विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रीय भक्ति कविता देशभक्ति गीत और राजस्थानी संस्कृति गानों पर नृत्यों प्रस्तुति दि ।
विद्यालय सर के प्रधानाध्यापक गीता मोयल ,पूर्णिमा दिवेदि, नरेन्द्र पटेल, पुरखाराम पटेल, अजय शंकर यादव,भगवती यादव, सुमन गहलोत,सुमन पटेल ,निर्मला, राजीव, सुनिता शर्मा व विद्यालय का समस्त स्टाफ

इन सभी भामाशाहों का योगदान रहा देवेंद्र भारती मठ , पपसा मावा वाले, अशोक मेघवाल मठ,पूर्व सरपंच भंवरा राम पटेल, सरपंच पांचाराम पटेल, मंच संचालक विक्रम सिंह राजपुरोहित व अन्य भामाशाहों का योगदान दिया

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?