Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद विराट कोहली से धोनी के संन्यास पर सवाल पूछा गया

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद विराट कोहली से धोनी के संन्यास पर सवाल पूछा गया

विश्व कप 2019 के समाप्त होते-होते महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर खबरें उठनी स्वाभाविक थी। ऐसे में अब जब भारत सेमीफाइनल में ही खिताबी जंग से बाहर हो गया है तो धोनी का संन्यास भारतीय क्रिकेट के लिए नया मामला होने जा रहा है। इसकी बानगी तभी देखने को मिल गई जब न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद विराट कोहली से धोनी के संन्यास पर सवाल पूछा गया। हालांकि यह सवाल भी अनायास नहीं था क्योंकि कुछ समय पहले ही बीसीसीआई के गोपनीय अधिकारी के बयान ने खुद धोनी के संन्यास की खबरों को हवा देने का काम किया था। धोनी के संन्यास पर विराट से सवाल उक्त अधिकारी का कहना था धोनी के बारे में वैसे तो कोई अंदाजा लगाना मुश्किल है लेकिन अब इस बात की संभावना कम ही नजर आती है कि धोनी और अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे। हालांकि इसमें कोई शक नहीं कि धोनी ने विश्व कप का अंतिम मैच खेल लिया है। इसमें उन्होंने 50 रन भी बनाए और मार्टिन गुप्टिल के शानदार थ्रो ने उनको रन कर दिया वर्ना धोनी यह मुकाबला और भी करीब ले जा सकते थे। यह मैच हारने के बाद जब कप्तान विराट कोहली प्रेस कांफ्रेस का सामना कर रहे थे तभी उनसे एक धोनी के संन्यास के बारे में सवाल पूछ लिया गया। जवाब देने से पहले विराट से साधी चुप्पी इस सवाल का जवाब देने से पहले कोहली ने कुछ देर के लिए चुप्पी साधी और फिर कहा कि धोनी ने अभी तक उनसे या टीम से अपने संन्यास के बारे में कोई बात नहीं की है। कोहली बोले- नहीं, उन्होंने अभी अपने भविष्य के बारे में हमको कुछ नहीं बताया है। आपको बता दें कि धोनी 7 जुलाई को ही 38 साल के हुए हैं और उन्होंने खुद भी अपने संन्यास की खबरों पर चुटकी लेते हुए कुछ दिन पहले कहा था- कुछ लोग चाहते हैं कि मैं अगले विश्व कप मैच से पहले ही संन्यास की घोषणा कर दूं।

विश्व कप के अंतिम मैच में धोनी का अर्धशतक :आपको बता दें कि धोनी ने सेमीफाइनल मुकाबले में भी विकेटों के पतझड़ के बीच रविंद्र जडेजा के साथ शतकीय साझेदारी करके भारत की मैच वापसी कराने में अहम भूमिका निभाई थी। खुद धोनी ने भी 50 रनों का योगदान दिया था। हालांकि वह यह मैच भारत को जिता नहीं सके। भारत यह मुकाबला 18 रनों से हार गया है। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 239 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम 49.3 ओवरों में 221 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई थी।

What is the capital city of France?